अल्मोड़ा, फरवरी 21 -- कलेक्ट्रेट में डीएम आलोक कुमार पांडेय ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करें। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों को सम्मानित करें, जिससे उनका उत्साहवर्धन हो सके। डीएम ने कहा कि नारी शक्ति, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें। इसके लिए योजनाओं का लाभ बेटियों तक पहुंचाना जरूरी है। कहा कि राष्ट्रीय खेल के तहत अल्मोड़ा में हुई योगासन प्रतियोगिता में बेटियों ने शानदार प्रस्तुति दी। इसके लिए भी उन्हें सम्मानित करें। खत्याड़ी के मंगलदीप विद्यामंदिर की बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता देते हुए लोगों में जागरूकता अभियान चलाएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसा...