कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत शनिवार को भी जिले की पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बहू-बेटियों को नारी सशक्तिकरण, साइबर अपराध, नए कानून, गुड टच-बैड टच तथा हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील होकर शोहदों को चेतावनी व हिदायत दी गई। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...