फरीदाबाद, जुलाई 3 -- फरीदाबाद। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला प्रशासन ने ट्रांसजेंडर समाज के साथ एक संवाद बैठक की। इस पहल का उद्देश्य जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार लाना है। प्रशासन ने कहा कि ट्रांसजेंडर समाज जन्म के तुरंत बाद परिवारों से मिलता है, इसलिए वे लिंगभेद की जानकारी गोपनीय रूप से प्रशासन को दे सकते हैं। ट्रांसजेंडर समाज ने इस पहल का स्वागत किया और अभियान में सहयोग देने का वादा किया। आगे नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, रैली और जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि सभी वर्गों तक यह संदेश पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...