पौड़ी, नवम्बर 27 -- विकासखंड पाबौ के राजकीय इंटर कॉलेज ढ़िक्वाली में बाल विकास विभाग के तत्वावधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अफसर बिटिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र रावत द्वारा किया गया। इस दौरान छात्राओं को संविधान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नंदा गौरा योजना सहित अनेक योजनाओं और अधिकारों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। सीनियर वर्ग निबंध प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम, आरुषि द्वितीय और आरुषि कठैत तृतीय रहीं। वहीं, जूनियर वर्ग पेंटिंग प्रतियोगिता में कशिश प्रथम, महिमा द्वितीय और नेहा रावत तृतीय स्थान पर रहीं। बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रकांता काला ने कहा कि बेटी ही परिवार और राष्ट्र की शक्ति है। अफसर बिटिया कार्यक्रम से बेटियों में ...