मेरठ, मई 21 -- कन्या सुमंगला योजना में बेटियों का मंगल करने में बुलंदशहर जिला मेरठ मंडल में पहले पायदान पर आया है। बुलंदशहर जिले में सबसे ज्यादा बेटियों को लाभ दिया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 27,86,100 का बजट बेटियों के खातों में अलग-अलग श्रेणियों में भेजा गया है। कुल 11,583 बेटियों को जिले में योजना से जोड़ा गया है। वहीं, मेरठ जिला तीसरे स्थान पर आया है। नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2,914 बेटियों के आवेदन जिला प्रोबेशन विभाग के पास आए हैं। कुल 11,583 बेटियों को इसका लाभ बुलंदशहर जिले में दिया जा चुका है। सत्यापन के बाद बेटियों को योजना का लाभ मिलेगा। विभिन्न श्रेणियों में बेटियों को 25,000 हजार रुपये दिए जाते हैं। शासन द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व बेटियों के हित में कन्या सुमंगला योजना को शुरू किया गया है। योजना में बेटी को जन्म...