जौनपुर, फरवरी 26 -- जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन डॉ. अबू मोहम्मद आईटीआई परिसर में बेटियों के शिक्षा पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा रहे। सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा की भावना को सशक्त करने का माध्यम है। यदि बेटियां शिक्षित होंगी, तो पूरा परिवार शिक्षित होगा और समाज प्रगति करेगा। इस मौके पर आरपी सिंह, प्रो. हरिओम त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...