अलीगढ़, नवम्बर 4 -- अतरौली, संवाददाता। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जैसे ही साउथ अफ्रीका का अंतिम विकेट लिया, टीवी पर मैच देख लोग लोग खुशी से झूम उठे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया। लोग भारतीय टीम की जीत के बाद सड़कों पर उतर आए और हाथों में तिरंगा लहराते हुए जीत का जश्न मनाया। क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया और खूब आतिशबाजी हुई। मौहल्ला ऊँचान मे लोग,छात्र छात्रए सब एकत्र हुए और तिरंगा लहराया। युवा पहल परिवार अध्यक्ष इंजीनियर हिमांशु मित्तल गुप्ता ने कहा की बेटियों ने विश्व विजेता बन इतिहास रच दिया सही माइनो में यह पल सभी देशवासियों को खुशी देने वाला था बेटियों ने इतिहास रच यह साबित कर दिया की बेटियां बेटों से कम नहीं है बेटियों ने वर्ल्ड कप जीतकर सभी को गौरवान्व...