छपरा, नवम्बर 16 -- यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 23 को बेटियां दिखाएंगी दम छपरा, हमारे प्रतिनिधि। महिला एथलीटों को अधिक अवसर और पहचान दिलाने के उद्देश्य से प्रथम अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन 23 नवंबर को यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा। बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन व सारण जिला के अध्यक्ष सलीम परवेज ने बताया कि यह आयोजन दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ ललित भनोट, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और केंद्रीय खेल व युवा मंत्रालय के सहयोग से खेलो इंडिया के तहत पूरे देश में हो रहा है। इसके माध्यम से महिलाओं की खेलों में भागीदारी बढ़ाना और कम उम्र में प्रतिभाओं को पहचान देना मुख्य उद्देश्य है। लीग प्रतिभाशाली बेटियों को मंच प्रदान करेगी, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन ...