सीतापुर, सितम्बर 21 -- सीतापुर, संवाददाता। लखनऊ में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति-5.0 का शुभारंभ का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू, कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष सीतापुर नेहा अवस्थी सहित जनपद की उपस्थिति में हुआ। डीएम अभिषेक आनंद ने मिशन शक्ति फेज-5.0 के शुभारंभ अवसर पर महिला कल्याण विभाग सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन की मंशा के अनुसार जनपद में महिलाओं, बेटियों के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का जमीनी स्तर पर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। खैराबाद थाना परिसर में खैराबाद नगर पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता, अध्य...