गया, अप्रैल 28 -- प्लस 2 हाई स्कूल बाराचट्टी के छात्राओं के बीच खेलकूद की गतिविधि चलाई गई। छात्राओं के बीच पारंपरिक खेलकूद कबड्डी को बढ़ावा देने के मकसद से उनके बीच अभ्यास कराया गया। इस संबंध में शिक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि कबड्डी गांव देहात का काफी लोकप्रिय खेल है। आमतौर पर गांव देहात के इलाकों में लड़के ही कबड्डी खेल खेलते हैं। ऐसे में लड़कियों के बीच कबड्डी को प्रोत्साहन देने के मकसद से स्कूल की छात्राओं को खेल गतिविधि के माध्यम से रूबरू कराया गया। छात्राओं में कबड्डी को लेकर खासा उत्साह था और उन्होंने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से आने वाले दिनों में भी अन्य पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से ऐसे अभ्यास कराए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...