गया, जून 1 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के गार्गी सदन गर्ल्स हॉस्टल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। कुलपति प्रो. केएन सिंह ने कहा कि भारत सरकार की ओर से लड़कियों को सामाजिक रूप से विकसित करने के लिए कई योजना आई है। इन योजनाओं को आपके लिए लागू किया जा रहा है, और बेटियों के विकसित हुए बिना भारत के विकास को गति नहीं मिल सकती है। डॉ. सुनीता सिंह ने कहा कि लड़कियां किसी भी समाज की आईना होती हैं, जिस समाज की लड़की जितनी शिक्षित होगी वो समाज उतना ही आगे बढ़ेगा। चीफ वार्डन रेणु ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए हॉस्टल के द्वारा आयोजित साल भर के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। छात्राओं ने...