कटिहार, नवम्बर 30 -- कटिहार, एक संवाददाता। सहायक थाना क्षेत्र के शरीफगंज की एक महिला ने फर्जी तरीके से जमीन को लिखवाने का केस दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित उनकी जमीन को एक जान पहचान के व्यक्ति को जमीन को तीन बेटियों के नाम लिखवाने के लिए भेजा था। मगर आरोपी युवक ने फर्जी तरीके से बेटियों के नाम जमीन नहीं निबंधन नहीं करवाकर अपने नाम से करवा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...