बक्सर, जनवरी 16 -- कार्यक्रम सिमरी के बड़का सिंहनपुरा डाकघर में आयोजित हुआ डाक चौपाल डाक चौपाल में बेटियों के भविष्य और सुरक्षित निवेश पर दिया जोर फोटो संख्या- 14, कैप्सन- शुक्रवार को सिमरी के बड़का सिंहनपुरा गांव में आयोजित डाक चौपाल में भाग लेते ग्रामीण। डुमरांव/सिमरी, हमारे प्रतिनिधि। सिमरी प्रखंड के बड़का सिंहनपुरा पंचायत भवन पर शुक्रवार को डाक चौपाल का आयोजन हुआ। सिंहनपुरा डाकघर के शाखा में यह कार्यक्रम डाक अधीक्षक सरिता कुमारी के निर्देश पर आयोजित हुआ। चौपाल की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया वीरेंद्र पाठक ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डाक निरीक्षक मनीष कुमार ने ग्रामीणों को डाक विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विशेष रूप से सुकन्या समृद्धि योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि...