मुंगेर, अगस्त 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। महिला एवं बाल विकास निगम, मुंगेर द्वारा शुक्रवार को आंगनवाड़ी केंद्र संख्या- 29, कंचनगढ़ (बांक पंचायत, जमालपुर) में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सखी वार्ता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, महिला हेल्पलाइन 181, साइबर क्राइम से सुरक्षा, सरकारी योजनाओं से जुड़ाव एवं लाभ, जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र एवं वन स्टॉप सेंटर (डीएचईओडब्ल्यू/ओएससी) योजनाएं, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न, लैंगिक एवं दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और बाल विवाह रोकथाम जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर हब फॉर एमपॉवरमेंट वीमेन योजना के जिला मिशन समन्वयक शालीग्राम प्रसाद, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ मनोज कुमार तथा आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...