नई दिल्ली, जुलाई 7 -- एक साल पहले तक सुप्रीम कोर्ट की हर बड़ी बहस और ऐतिहासिक फैसले में चर्चा में रहने वाले पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अब एक अलग वजह से सुर्खियों में हैं। वजह है- सरकारी आवास खाली नहीं करने को लेकर। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह पूर्व मुख्य न्यायाधीश से उनके सरकारी आवास को जल्द खाली कराए, वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर आलोचना और ट्रोलिंग भी देखने को मिल रही है। इस पूरे मामले में अब चंद्रचूड़ ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने आवास खाली नहीं करने की वजह का खुलासा किया है। चंद्रचूड़ ने साफ किया है कि वे सरकारी आवास पर अभी तक सिर्फ इसलिए टिके हुए हैं क्योंकि उनकी गोद ली बेटियां प्रियंका और माही एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं और उनकी देखभाल के लिए विशेष सुविधा वाला घर बेहद जरूरी है।चंद्...