अमरोहा, फरवरी 16 -- अमरोहा। पति से विवाद के बाद दो मासूम बेटियों की हत्या के आरोप में घिरी सोनिया की अभी पुलिस की निगरानी में उपचार चल रहा है। उसकी हालत में अब पहले से सुधार बताया जा रहा है। शनिवार को भी पुलिस हत्यारोपी सोनिया से पूछताछ नहीं कर सकी। डाक्टर की अनुमति लेकर सोमवार को उसके बयान दर्ज करने की बात पुलिस स्तर से कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर खुर्द में रहने वाले कोपिन सिंह की पत्नी सोनिया ने अपनी ही बेटी अनुष्का व किट्टो की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं बाद में सोनिया ने अपना भी गला चाकू से काट कर आत्महत्या की कोशिश की थी। घटना के समय परिवार के लोग घर में नहीं थे जबकि पति कोपिन वारदात वाले दिन सुबह ही नौकरी पर गुरुग्राम गया था। पुलिस ने मामले में कोपिन की तहर...