सीतापुर, नवम्बर 10 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मानपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवासीय व्यवस्था, शिक्षण कार्य, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, भोजन, स्वच्छता एवं सुरक्षा का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यहां रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहीं किशोरियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर में प्रवेश और निकास के स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को हर समय चालू रखा जाए। विद्यालय की रसोई में जाकर उन्होंने वहां मौजूद दाल, चावल, आटा, तेल, घी आदि को देखा और भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने कहा कि सभी किशोरियों को प्रतिदिन निर्धारित मेन्यू के अनुसार एवं मानकों के अनुरूप भोजन उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद वह कक्षाओं में पहुंच कर छात्राओ...