हल्द्वानी, सितम्बर 25 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में बेटियों व महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। एसएसपी के निर्देश के बाद बुधवार से सिविल वर्दी में पुलिस के अधिकारी कर्मचारी स्कूल की छुट्टी के दौरान चेकिंग कर रहे हैं। स्कूल-कॉलेज के बाहर सादे वस्त्रों में भी पुलिस का पहरा है। बुधवार को स्कूलों के बाहर अनावश्यक खड़े रहने पर 34 के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान किए। एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि बेटियों से छेड़छाड़ या स्कूल की छुट्टी के दौरान अराजकता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई को कहा गया है। मनचलों पर शिकंजा, अनावश्यक भीड़ पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम रोजाना स्कूल टाइम पर छात्राओं पर बुरी नजर डालने और कमेंट करने वालों पर पैनी नज़र रखते हुए कार्रवाई कर रही है। मनचलों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस के इस प्रयास की सराह...