गढ़वा, फरवरी 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की ओर से 19 फरवरी को दानरो नदी छठ घाट पर आयोजित होने वाले 351 कन्याओं के सामूहिक विवाह को लेकर भिक्षाटन कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को अधिवक्ता संघ के कार्यालय से की गई। उस दौरान अधिवक्ताओं ने संस्था के सचिव विकास कुमार माली की झोली में बढ़-चढ़कर सहयोग किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि संस्था गरीब और असहाय कन्याओं के लिए जो मुहिम चला रही है, वह सराहनीय है। उससे ऐसे परिवारों को राहत मिल रही है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पाते थे। अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी न केवल विवाह आयोजन कर रही है, बल्कि दहेज प्रथा, बाल विवाह और भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी जागररुकता फैलाने का कार्य कर रही है। संस्था के सचिव विकास ने कहा कि ...