बक्सर, जुलाई 11 -- युवा के लिए ----- बोले विधायक डुमरांव के महारानी उषारानी हाईस्कूल भवन का सौंदर्यीकरण विधायक व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य शामिल हुये फोटो संख्या-18, कैप्सन- शुक्रवार को महारानी उषारानी महाविद्यालय के भवन सौंदयाीर्करण के बाद उद्घाटन करते विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय महारानी उषारानी बालिका हाईस्कूल में शुक्रवार को भवन के सौंदर्यीकरण कार्य पूरा होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा ने किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा से समाज की प्रगति होती है। उन्हें उच्च शिक्षा तक पहुंचाना सामूहिक जिम्मेदारी है। आज की बेटियां हर क्षेत्रों में ऊंचाई पर नाम रौशन कर रही है। विज्ञान, तकनीक, चिकित्सा और राजनीतिक क्षेत्रों में भी महिलाओ...