सुपौल, नवम्बर 22 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि महिला एवं बाल विकास निगम के अधीन संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शनिवार को विश्व बाल दिवस के अवसर पर बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को सशक्त बनाने एवं उनके अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक करने की पहल की गई। कार्यक्रम में बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा बातचीत व भाषण के माध्यम से प्रतिभा का प्रर्दशन किया। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक रूपम कुमारी एवं जिला मिशन समन्वयक हरिनारायण कुमार ने कहा कि बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्राओं को भविष्य में प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं लैंगिक विशेषज्ञ नीतू कुमारी व के...