सोनभद्र, दिसम्बर 18 -- सोनभद्र, संवाददाता। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में छात्र-छात्राओं की तरफ से संचालित मुफ्त शिक्षण कार्यक्रम उम्मीद के अंतर्गत वार्षिकोत्सव का आयोजन गुरुवार को आंबेडकर पार्क मुसही में किया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ जागृति अवस्थी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मेडिकल कालेज के उप प्राचार्य डा. आनंद कुमार, पंचायत राज अधिकारी और अंशुल मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक प्रोफेसर गीतम सिंह तोमर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उम्मीद कार्यक्रम से लाभांवित हुए साथ छात्र-छात्राएं अभी तक राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश पा चुके हैं। सीडीओ ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने अभिभावकों से अपेक्षा की बेटियों की शिक्षा को अनवरत जारी रखते हुए उन्हें स्वावलंबन की ओर ले जाने का प्रयास ...