बांका, जुलाई 13 -- बांका। निज संवाददाता बांका जिले की 25 लाख की आबादी में आधी संख्या बेटियों की है, लेकिन जब बात महिला उच्च शिक्षा की आती है तो यह जिला अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित नजर आता है। जिले में आज तक एक भी सरकारी महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना नहीं हो सकी है। यह हाल तब है जब बांका को जिला बने दो दशक से ज्यादा हो गए हैं और राज्य सरकार "बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ" जैसी योजनाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रही है। बांका जिले की बेटियां प्रतिभा और जज्बा दोनों रखती हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में उनकी उड़ान अधूरी रह जाती है। जहां एक ओर सरकार महिला शक्तिकरण की बात करती है, वहीं बांका में आज भी एक सरकारी महिला कॉलेज का न होना शिक्षा व्यवस्था की विफलता को उजागर करता है। यह सवाल आज जिले के हर नागरिक के सामने है-"जब आधी आबादी को शिक्षा का हक ही ...