बाराबंकी, जनवरी 19 -- जैदपुर। डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच एवं वीरांगना ऊदा देवी स्मारक संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को कस्बा में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में देश की प्रथम महिला शिक्षका सावित्री बाई फूले तथा मुस्लिम समाज की प्रथम महिला शिक्षका फातिमा शेख की जयंती पर उन्हें व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया गया। नगर पंचायत के पास स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवन नाथ पासवान ने कहा कि माता सावित्री बाई फूले ने इस देश में अपनी 32 एकड़ जमीन बेच कर महिलाओं के लिए 25 विद्यालय खोले तथा गोबर कीचड़ में रहकर इस देश की बेटियों को पढ़ाती रहीं। जब महिलाओं को पढ़ाने के जुर्म में जोतिबा फूले तथा माता सावित्री बाई फूले को घर से निकाला गया तो उन्हें मुस्लिम समाज के उस्मान शेख व फातिमा ...