बलरामपुर, मार्च 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। तुलसीपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मनमोहक नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीपुर की नायब तहसीलदार शालू जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का मुख्य उद्देश्य बेटियों के शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा को मजबूती देना है। इसके लिए बेटियों को चुप्पी तोड़नी होगी अरैी प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा। उन्होंने बेटियों को पढ़ाई में आगे बढ़ाते रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। विद्यालय वार्डन स...