महाराजगंज, अक्टूबर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम द्वारा इस माह महराजगंज की दो बेटियों की शादी में आर्थिक मदद करेगा। जिलाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला टीम ने घुघली ब्लॉक के पचरुखिया गांव में शाहजहां खातून और सदर ब्लॉक के खुटहा बाजार की सैयरून निशा के घर पहुंच कर बैंक विवरण और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर भौतिक सत्यापन किया गया। संस्थापक महेंद्र वर्मा और सह संस्थापक चन्द्रशेखर सिंह व चरन सिंह कंवर ने बताया कि अब तक टीम द्वारा 34 बेटियों की शादी में 20 लाख रुपये तथा असामयिक निधन पर 26 लाख रुपये की मदद की गई है। जिलाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से 46 हजार सदस्य बेटियों के माता या पिता के खाते में 50-50 रुपये भेज कर आर्थिक मदद करेंगे। आईटीसेल प्रभारी देवानंद और प...