बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- बेटियों की रफ्तार : साइकिल रेस में पायल व सृष्टि ने मारी बाजी नारी शक्ति की सड़क पर दिखी रफ्तार 5 किलोमीटर रेस में अंडर 14 और 18 में 50 बेटियों ने दिखाया दम कल्याणबिगहा में हुई अस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइकिलिंग लीग प्रतियोगिता फोटो : कल्याणबिगहा रेस : हरनौत प्रखंड के कल्याणबिगहा में रविवार को साइकिल रेस की विजेता बालिकाओं के साथ बिहार राज्य साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव डॉ. कौशल किशोर सिंह व आयोजक टीम। हरनौत, निज संवाददाता। साइकिल रेस में अंडर 14 वर्ग में पायल शांति कुमारी ने तो अंडर-18 वर्ग में सृष्टि कुमारी ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग में पायल ने अपनी असाधारण गति का प्रदर्शन करते हुए मात्र आठ मिनट 11 सेकंड में रेस पूरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके बाद रागिनी कुमारी ने आठ मिनट 39 सेकंड में अपनी रेस पूरी कर सि...