पटना, मार्च 18 -- बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने में अभिभावक रुचि नहीं ले रहे हैं। 2024-25 के तहत मात्र एक लाख 46 हजार 14 अभिभावकों ने ही बेटियों का खाता खुलवाया, जबकि इस वर्ष का लक्ष्य 11 लाख सात हजार सात सौ का था, लेकिन इस वर्ष इस लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका। इस बार मात्र 14.38 फीसदी अभिभावकों ने ही सुकन्या में बेटी का खाता खुलवाया। डाक विभाग बिहार सर्किल ने इसको लेकर कई जिलों के उप डाकघर और शाखा डाकघर को नोटिस जारी किया है। बता दें कि सुकन्या के तहत जन्मतिथि से लेकर दस वर्ष तक की बेटियों का खाता खुलवाया जाता है। इसमें न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम डेढ़ लाख तक जमा किये जा सकते हैं। खाता खुलने की तारीख से 15 साल तक जमा किया जा सकता है। इस योजना के माध्यम से बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के लिए वित्तीय सुरक्षा की जा ...