भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर। बेटियों का संरक्षण, शिक्षा और सुरक्षा को लेकर सरकार के स्तर पर कार्य किया जाना चाहिए। ताकि बिना किसी भय और असुरक्षा के माहौल में बेटियां अपनी शिक्षा के साथ कॅरियर को बेहतर बना सकें। सामाजिक विषमता और मानसिक रूप से मजबूत नहीं होने से बेटियों को कई जगहों पर नुकसान का सामना करना पड़ता है। जिसपर सभी को ध्यान दिया जाना आवश्यक है। जीरो से एक साल तक बच्चियों के लिए सरकारी अस्पताल के साथ अन्य सभी अस्पतालों में ओपीडी की सेवा और सुविधा नि:शुल्क हो इसके लिए सरकार द्वारा नियम बनाया जाय। छोटी बच्चियों, युवतियों और महिलाओं का शैक्षणिक विकास होने से बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। बेहतर स्वास्थ्य और चिकित्सा के लिए सरकार द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जाय, ताकि जानकारी के अभाव में योजनाओं के लाभ से वंचि...