मेरठ, जून 23 -- गंगानगर। बेटियां फाउंडेशन द्वारा रोयल नाइन होटल में ताजपोशी 2025, सेलिब्रेशन एवं एप्रिसिएशन अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योत्सना जैन और प्रांजल जैन ने किया। ज्योत्सना जैन ने फाउंडेशन की उपाध्यक्ष राधिका अत्री को मेरठ जिले की अध्यक्ष घोषित करते हुए उनकी ताजपोशी की। उप महामंत्री मुक्ता जैन और मंत्री नीना गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम में सातवीं कक्षा की एक गरीब बच्ची को किताबें एवं स्कूल की यूनिफॉर्म, दो दिव्यांगजनों को इंग्लिश कमोड पोट और कमोड हैंड शॉवर निशुल्क वितरित किए गए। बेटिया फाउंडेशन के बेहतर कार्यों को देखते हुए 12 अन्य लोग भी संस्था में शामिल हुए। चंडीगढ़ के डीजीपी जसवंत सिंह, फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट चाइल्ड वेलफयर कमेटी की पूनम शर्मा, संध्...