महाराजगंज, नवम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर के महाराणा प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को स्त्री दिवस के रूप में मनाया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख डॉ. राहुल सिंह ने कहा ने कहा कि आज बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में आगे हैं। खेल से मन, मस्तिष्क के साथ ही बुद्धि का भी विकास होता है। छात्राओं को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके जीवन का प्रत्येक पहलू प्रेरणादायक है। इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. दिवाकर सिंह, छात्रा प्रमुख शिवानी जयसवाल, जिला संगठन मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव , महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...