प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सोमवार को मिशन शक्ति के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने कहा कि आज बेटियां सुरक्षित हैं और अपना रास्ता खुद बना रही हैं। उन्होंने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और बेबी किट व फल वितरित किया। जीजीआईसी में आयोजित कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि मिशन शक्ति का कार्यक्रम महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को सुनिश्चित करना है। इसके माध्यम से प्रदेश में महिलाओं और बेटियों को वित्तीय साक्षरता और कौशल विकास के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। अपराध व हिंसा की शिकार महिलाओं के बचाव, संरक्षण एवं पुनर्वास के लिए लगातार ...