जहानाबाद, जनवरी 31 -- कलेर, निज संवाददाता। बाल विकास परियोजना कार्यक्रम कलेर के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या जन्मोत्सव अभियान के तहत टेरी गांव में आयोजन के माध्यम से लोगों बताया गया कि बेटियां बेटों से कम नहीं है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम बेटियों के प्रति समर्पित है। जिसका उद्देश्य है समाज में परिवर्तन लाना एवं लिंगानुपात में सुधार करते हुए बालिकाओं के अस्तित्व की संरक्षण को सुनिश्चित करना है। उसके सशक्तिकरण पर बल देते हुए बेटियों को बेटा समान अधिकार देना है। उसे संरक्षित कर शिक्षित करते हुए समाज में समानता लाना है। उन्होंने कहा कि समाज के कई लोग बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच नहीं...