शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के मार्गदर्शन पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निर्धारित की गई गतिविधियों के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी छात्राओं को दी गई। महिला कल्याण विभाग की समस्त विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित ने कहा कि बेटियों के कल्याण को सरकार कई महत्वाकांक्षी योजना चला रही है। बेटियां सशक्त व आत्मनिर्भर होगी, तभी देश तरक्की करेगा। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप, वन स्टाप सेंटर योजना आदि के बारे में जानकारी दी। चाइल्ड हेल्पलाइन ...