नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने बेटियों को कंट्रोल करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि अगर बेटी किसी विधर्मी के यहां जाने की कोशिश करती है और आपती बात नहीं मानती को उसकी टांगे तोड़ देना। यह बयान उन्होंने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है और पार्टी पर नफरक फैलाने का आरोप लगा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रज्ञा छाकुर कहती नजर आ रही है कि मन को मजबूत कर लेना और इतना मजबूत कर लेना कि अगर लड़की आपकी बात नहीं मानती और किसी विधर्मी के घर जाने की जिद करती है तो उसकी टांगे तोड़ने में भी कोई कसर मत छोड़ना। जो संस्कारों से नहीं मानती, जो बातों से नहीं मानती, उसे ताड़ना देनी प...