इंदौर, जुलाई 11 -- इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस हत्याकांड ने एक नई बहस को भी जन्म दिया है। इंदौर शहर में पोस्टर लगाकर नया नारा गढ़ा जा रहा है, 'बेटियां तो बहुत बचा लीं, अब बेटों को बचाओ।' यह नारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की तर्ज पर बनाया गया है, लेकिन इसके पीछे का दर्द और गुस्सा इंदौर की गलियों में साफ देखा जा सकता है।पोस्टर में क्या? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंदौर के एमआईजी थाने के सामने रोटरी पर यह पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में राजा रघुवंशी, सोनम और राज कुशवाहा की तस्वीर भी छपी है। पोस्टर में लिखा है, 'बेवफा बीवी की खौफनाक साजिश, बेटियां तो बहुत बचा लीं, अब बेटों को बचाओ, राजा रघुवंशी को न्याय दिलाओ न्याय दिलाओ।' ये पोस्टर किसने यहां लगाया यह पता नहीं चल पाया है। पोस्टर क...