मेरठ, जुलाई 16 -- बेटियां फाउंडेशन द्वारा डॉ.अंबेडकर इंटर कॉलेज में भीषण गर्मी से राहत देने के लिए कूलर लगाया गया, जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए बेहतर शीतल वातावरण मिल सके। इस कार्य में शोभा शर्मा का सहयोग उल्लेखनीय रहा। संस्था अध्यक्ष अंजु पाण्डेय ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा वातावरण मिले, यही उद्देश्य है। इसी दिशा में पहले नीम के 35 पौधे बच्चों को दिए गए थे, जिनकी वे स्वयं देखभाल कर रहे हैं। कार्यक्रम में कॉलेज प्रधानाचार्य आरपी सिंह सहित रीना सिंह, सविता यादव, सुलेखा वर्मा, विमलेश सिंह, जितेन्द्र कुमार आदि ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...