बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- बेटियां प्रतिकूल हालात में भी दें साहस का परिचय आत्मरक्षा के लिए कराटा सबसे सशक्त उपाय आप खुद की शक्ति को पहचानें और शोषण का करें विरोध लहेरी उर्दू और झींगनगर बालिका मध्य विद्यालय में शुरू हुआ प्रशिक्षण 30 दिनों तक बेटियों को सिखाया जाएगा कराटा फोटो : कराटा : बिहारशरीफ के लहेरी उर्दू बालिका विद्यालय में सोमवार को कराटा प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं के साथ कोच व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के लहेरी उर्दू व झींगनगर बालिका मध्य विद्यालय में सोमवार को 30 दिवसीय कराटा प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। इसमें 10 साल से अधिक उम्र की बालिकाओं को कराटा सिखाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास निगम के डीपीएम ब्रजेश कुमार सुधाकर ने कहा कि कराटा आत्मरक्षा का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि बेटियों में अदम्य साहस और धैर्य है। बस आपक...