मेरठ, दिसम्बर 5 -- जानीखुर्द। मजदूरी करने वाली एक महिला को लगातार दो पुत्रियां पैदा होने पर ससुरालवालों द्वारा जलाकर मार डालने का मायके वालों ने आरोप लगाया है। सीओ सरधना के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सुखदेवी पत्नी कल्लू निवासी गांव तिलवा जोला बदायूं ने एक लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसकी पुत्री राम लल्ली की शादी करीब पांच साल पहले जिला कासगंज के बस्तर निवासी अजय पुत्र जगदीश के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों काम के सिलसिले में जानी थाना क्षेत्र में एक कालोनी में आकर रहने लगे थे। आरोप है कि उसकी पुत्री को लगातार दो बेटियां पैदा होने पर ससुराल पक्ष मानसिक प्रताड़ना दे रहा था। आरोप है कि आठ नवंबर को पति सहित ससुर, देवर आदि ने उसकी बेटी की जलाकर हत्या कर दी। गुरुवार को सीओ सरधना आशुतोष कुमार के आदेश पर जानी थाने में हत्या का मुकदम...