दरभंगा, नवम्बर 22 -- दरभंगा। दरभंगा जिला प्रशासन की ओर से विश्व बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसी क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीहछपरार, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र, रानीपुर में 'बेटी है अनमोल' विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यालय की छात्राओं को टोपी, टीशर्ट, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन किट, स्कूल बैग, स्पोर्ट्स किट एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर पांच नवजात बच्चियों को बेबी किट वितरण किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक, जिला मिशन समन्वयक , जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन ने कहा कि बेटियां परिवार की बुनियाद होती हैं। उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य तथा आत्मनिर्भरता के हर अवसर मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों को बराबरी का स्थान देना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चियों से...