मिर्जापुर, अक्टूबर 1 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक सभागार मे मंगलवार को बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से नवरात्र के अष्टमी पर पोषण अभियान के तहत नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिये कन्या पूजन, गोद भराई और अन्नप्रासन संस्कार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह ने पूजन कराया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख मंजू देवी द्वारा दो गर्भवती माताओं. की गोंद भराई कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहाकि बेटियां अब घरों में कैद होने की बजाया समाज में आकर जिम्मेदारी उठाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...