फरीदाबाद, जुलाई 12 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। स्वीडन के गोथेनबर्ग में 13 से 19 जुलाई तक होने वाले विश्व के सबसे बड़े युवा फुटबॉल टूर्नामेंट गोथिया कप में हरियाणा की बेटियां प्रतिनिधित्व करेंगे। इसे लेकर शुक्रवार को हरियाणा अंडर-15 महिला टीम और भारत स्पेशल ओलंपिक के खिलाड़ियों के सम्मान में नई दिल्ली स्थित स्वीडन एम्बेसी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह केवल खेल नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, समर्पण और जुनून का प्रतीक है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि खेल सीमाएं नहीं मानते, बल्कि ये युवाओं के सपनों को नई उड़ान देते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की खेलोन्मुखी नीतियों की प्रशंसा क...