इटावा औरैया, दिसम्बर 17 -- सैफई। वैदपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रजमऊ में मिशन शक्ति अभियान के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लोग कानून का पालन करें और बेटा बेटी में भेदभाव न करें। हो सकता है बेटी सुनीता विलियम्स या पीटी उषा बनकर देश और समाज का नाम रोशन करे। एसएसपी ने छात्राओं से मोबाइल का दुरुपयोग न करने और पढ़ाई के लिए सदुपयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक थाने में मिशन शक्ति केंद्र खोले गए हैं, जहां महिला अधिकारी शिकायत सुनकर समाधान करेंगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नारी हिंसा, घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नोडल अधिकारी मिशन शक्ति अभयनाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर आयुषी सिंह ने कहा कि किसी भी समस्या ...