पटना, सितम्बर 7 -- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहा कि बिहार में पुलिस बल में बड़ी संख्या में महिलाओं की नियुक्ति से पुलिस का मानवीय चेहरा उभरा है। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ ही नहीं रही हैं, बल्कि नेतृत्व भी कर रही हैं। बिहार की बेटियां हर क्षेत्र में बेटों के साथ कदम से कदम मिला रही हैं। रविवार को बिहार विधानसभा सभागार में वे डॉ. तिष्याश्री की ओर से रचित गीत 'बेटी बिहार की का लोकार्पण करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि बेटियां समाज को नई दिशा दे रही हैं। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। कार्यक्रम में डॉ. तिष्याश्री ने स्वयं अपनी मधुर आवाज़ में बेटी बिहार की गीत प्रस्तुत किया। गीत को लोगों ने खूब सराहा। इस मौके पर राज्यपाल ने विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धि के लिए बेटियों को सम्मानित किया। इसमें समस्तीपुर ...