बोकारो, जून 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बेटियां अपने को कमजोर न समझे, वह केवल विवाह करने के लिए नहीं बनी है। वह अपने अंदर आत्मविश्वास को बढ़ाएं, आपके अंदर जो ऊर्जा है उसे पहचानें। सफलता के लिए जीवन में तीन बातों का ध्यान रखें। गलत का विरोध करें, किसी भी काम को समर्पण के साथ करें और अनुशासित रहें। उक्त बातें उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहीं। वह समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में न्याय को पहुंची एक बेटी को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि बेटियां अपने को कमजोर न समझे। उन्होंने कहा कि हर बेटी में ऐसा भाव होना चाहिए कि उन्हें कोई हरा नहीं सकता। जब ऐसा भाव होगा तो वह अपराजिता बनेंगी। बेटियों व महिलाओं को समाज में पुरूषों के सामान अधिकार हैं, उन्होंने देश के नव निर्माण में बेटियों-महिलाओं को अपना योगदान देने की बात कहीं। जानका...