प्रयागराज, जुलाई 3 -- फतेहपुर रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन के बीच चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 49 लोगों पर बिना टिकट सफर करने, स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने और अनबुक्ड सामान ले जाने पर 14330 रुपये जुर्माना किया गया। वाणिज्य निरीक्षक फतेहपुर महेंद्र गुप्ता ने अभियान चलाया। गाड़ी संख्या 22442 चित्रकूट कर्वी इंटरसिटी एक्सप्रेस में फतेहपुर से प्रयागराज के बीच चेकिंग की गई। 38 यात्री ऐसे मिले जो बिना टिकट सफर कर रहे थे। इनसे 12330 रुपये व गंदगी फैलाने वाले 11 यात्रियों से दो हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। पीआरओ अमित कुमार सिंह ने मुसाफिरों से गंदगी न फैलाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...