अयोध्या, अगस्त 8 -- अयोध्या, संवाददाता। अब रोडवेज बसों में बेटिकट यात्रा करने वाले प्रवर्तन दल की वीडियोग्राफी अनिवार्य कर दी गई है। अभी तक रोडवेज के प्रवर्तन दल द्वारा चेकिंग में हेराफेरी की शिकायतें आती थी, लेकिन अब परिवहन निगम मुख्यालय ने शिकंजा कसने के लिए सख्त कदम उठाया है। रोडवेज के प्रवर्तन दल को बस में चेकिंग के दौरान बॉडी वार्न कैमरा लगाना अनिवार्य होगा और बेटिकट यात्री पकड़े जाने पर कार्रवाई प्रक्रिया की वीडियो बनाना जरूरी होगा। परिवहन निगम तकनीकी रूपसे लैस होकर खामियों पर सख्ती करके राजस्व को मेन-टेन करने की कवायद में जुट गया है। अब अयोध्या डिपो और क्षेत्रीय कार्यालय के प्रवर्तन दल को निगम मुख्यालय से दो बॉडी वार्न कैमरा उपलब्ध कराया गया है। प्रवर्तन दल को बसों की चेकिंग के दौरान बॉडी वार्न कैमरा लगाना जरूरी किया गया है और बेटि...