संवाददाता, जुलाई 29 -- कोख से बेटी को जन्म देना एक मां के लिए अभिशाप बन गया। बेटी को जन्म देने से घृणित एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के राज दफन करने को आरोपी ने पत्नी का चोरी छुपे अंतिम संस्कार भी कर दिया। वारदात की जानकारी होने पर मृतका के मायके वालों ने धामपुर कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति व मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया। उधर, फॉरेंसिक टीम ने अस्तियां कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। नजीबाबाद निवासी माधोराम पुत्र मुसद्दी सिंह ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि अपनी बेटी रूबी (25 वर्ष) की शादी फरवरी 2024 में धामपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गजरौला निवासी मुकुल चौहान से की थी। उन्हें शादी के बाद पता चला कि दामाद मुकुल शराब का आदी है और शराब पीकर आए द...