इंदौर, अगस्त 14 -- इंदौर के पॉश विजय नगर इलाके में रविवार रात करीब 3:30 बजे एक ऐसी चोरी हुई, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं। तीन नकाबपोश चोरों ने रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर को निशाना बनाया और महज चार मिनट दस सेकंड में 5 लाख रुपये की नकदी और जेवरात लूट लिए। इस दौरान घर का अलार्म सिस्टम बजता रहा, लेकिन चोरों का हौसला कम न हुआ और परिवार गहरी नींद में डूबा रहा। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि जज का बेटा बेड पर सो रहा है और एक चोर लोहे की रॉड तैयार खड़ा है। अगर बेटा जागता तो चोर उस पर हमला कर देता। जानकारी के अनुसार, चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा, घर की खिड़की का लोहे का ग्रिल काटा और अलमारी को बलपूर्वक खोलकर लूटपाट की। इतना ही नहीं, एक चोर तो जस्टिस गर्ग के बेटे ऋत्विक के पास लोहे की रॉड लेकर खड़ा रहा,...