मुंगेर, दिसम्बर 4 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सफियासराय थानान्तर्गत प्रेमटोला फरदा निवासी स्व. मेदो यादव की पत्नी 75 वर्षीय मसोमात कृष्णा देवी को उसके बेटा व पतोहू ने पारिवारिक विवाद में लाठी डंडा व ईट से जमकर पिटाई कर दी। घायल अवस्था में वह इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची। मसोमात कृष्णा देवी ने बताया कि छोटा पुत्र मीडिल यादव और उसकी पत्नी प्रतिमा देवी अक्सर उसके साथ झगड़ा व मारपीट करते हैं, बुधवार सुबह भी लाठी डंडा व ईट से उसकी पिटाई की। बताया कि पति की मौत कई वर्ष पहले हो गई उसके बाद सभी 5 बेटों में संपत्ति का बंटवारा भी कर दिया। बावजूद मीडिल यादव और उसकी पत्नी हमेशा मारपीट व झगड़ा करती है। ------------------------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...